Search

भारत का आयरन मैन किसे कहा जाता है_who is the iron man in India

 Hello दोस्तों आप सब का स्वागत है !! Increase your knowledge!! के इस blog पर 

भारत का आयरन मैन किसे कहा जाता है


भारत का लोहा मैन( आयरन मैन) श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को कहा जाता है |वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 875 में गुजरात के नडियाद मैं हुआ था |वह खेड़ा जिले के  करमुसद में रहने वाले जबेरा भाई और लाडवा पटेल की चौथी संतान थे |सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिस के सम्मान में श्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 137 बी जनती पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा( स्टैचू ऑफ यूनिटी) को राष्ट्र को समर्पित करा है|


चलिए जानते हैं सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में कुछ रोचक बातें 


1. सरदार बल्लभ भाई पटेल की शादी झबेरा से हुई थी | पर पटेल जब 33 वर्ष के थे जब उनकी पत्नी का निर्धन हो गया था|


2. बल्लम भाई पटेल ने 22 साल की उम्र में अपनी दसवीं की परीक्षा पास की थी पटेल अपना वकील बनना था|


3. सरदार पटेल के पास खुद का मकान भी नहीं था वह अहमदाबाद में किराए पर रहते थे|


4. सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री बने|


5. 15 दिसंबर 1950 में मुंबई में जब उनका निधन हुआ था| जब एक रिपोर्ट की मानें तो उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ ₹260 थे|


6. सरदार भाई पटेल जी की मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है|


7. पटेल जी की मूर्ति कुल लंबाई 182 मीटर है और प्रतिमा की कुल लंबाई 157 मीटर है|


8. भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत का लोहा पुरुष के रूप में जाना जाता है|

  

9. अगर पटेल नहीं होते तो शायद अपना भारत एक नहीं होता उन्होंने आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत को एक बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for vist on !! Increase your knowledge !!