Search

आविष्कार और आविष्कारक

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है मेरे ब्लॉग पर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में हम बहुत सारी चीजों को इस्तेमाल करते हैं | जैसे-टेलीविजन ,रेडियो ,टेलीफोन ,कैलकुलेट, और साइकिल, कार ,इत्यादि आज हम इन्हीं अविष्कारो के अविष्कारक के नाम जानेंगे हम सब तो नहीं जानेंगे पर जो हम अपनी दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल करते हैं उन सब के नाम हम जानेंगे| विश्व के आविष्कार और आविष्कारक Invention And Inventors In Hindi • टेलीविज - जॉन लोगी बेयर्ड • रेडियो - जी मारकोनी • टेलीफोन- एलेग्जेंडर बेल  • केलकुलेटर- बी पास्कल • कंप्यूटर- Charles Babbage • साइकिल- मैकमिलन • फाउंटेन पेन- वाटर मैन • मोटर कार- हेनरी फोर्ड • हवाई जहाज- राइट ब्रदर्स • बल्ब- थॉमस एडिसन • टेलिस्कोप- गैलीलियो • थर्मामीटर- फारेनहाइट अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद अगर हमसे कुछ छूट जाता है या कोई गलती होती है तो कृपया कमेंट जरुर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for vist on !! Increase your knowledge !!